पैक्स चुनाव की स्क्रूटनी में सभी नामांकन पत्र पाए गए वैध, 19 को होगी नाम वापसी
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पैक्स चुनाव की स्क्रूटनी में सभी नामांकन पत्र पाए गए वैध, 19 को होगी नाम वापसी
रजौली।
पैक्स चुनाव में रजौली प्रखंड में पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधकारिणी समिति सदस्य के विभिन्न कोटि के सदस्य पदों के लिए नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों की शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में स्क्रूटनी की गई।
स्क्रूटनी के दौरान सभी अभ्यर्थियों के नामांकन प्रपत्र वैध पाए गए। कोई भी नामांकन पत्र रद्द नहीं हुआ। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजीव कुमार झा ने बताया कि पैक्स चुनाव में 11 से 13 नवम्बर तक पैक्स अध्यक्ष व सदस्य पदों के लिए अभ्यर्थियों से नामांकन लिए गए थे।
नामांकन के बाद अभ्यर्थियों से लिए गए नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गई। स्क्रूटनी के क्रम में सभी अभ्यर्थियों के नामांकन प्रपत्र वैध पाए गए हैं। कोई भी नामांकन प्रपत्र रद्द नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया कि 11 से 13 नवंबर तक तीन दिनों तक चले नामांकन के दौरान रजौली प्रखंड के सभी 16 पैक्सों से पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधकारिणी समिति सदस्य पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर कुल 229 अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे।
जिनमें पैक्स अध्यक्ष के लिए 51 अभ्यर्थियों ने नामांकन के पर्चे भरे थे। वहीं प्रबंधकारिणी समिति सदस्य पद के लिए विभिन्न कोटि के सदस्य पदों के लिए 179 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल कराया था। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि स्कूटनी के बाद अब 19 नवंबर को नामांकन वापसी होगी। चुनाव नहीं लड़ने वाले अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन वापसी की जाएगी। 26 नवंबर को पैक्स चुनाव के लिए मतदान होगा।
संपादक प्रफुल्ल कुमार सुमन की कलम से
About The Author
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space