विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 को लेकर रजौली समेत कई प्रखंड पहुंचे प्रमंडल आयुक्त
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 को लेकर रजौली समेत कई प्रखंड पहुंचे प्रमंडल आयुक्त
नवादा।
मगध प्रमंडल आयुक्त प्रेम सिंह मीणा द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के अंतर्गत आज नवादा में द्वितीय भ्रमण किया गया।
द्वितीय भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम सिरदला प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने रजौली अनुमंडल में संबंधित प्रखंडों में सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं निर्वाची निबंधन पदाधिकारी के साथ बैठक कर अभिलेख की जांच की।
आयुक्त महोदय के द्वारा रोह ,वारसलीगंज के सभी सहायक निर्वाची अधिकारी के साथ बैठक कर अभिलेख की जांच एवं समीक्षा की गई। उन्होंने नवादा सदर डीसीएलआर के कोर्ट का भी समीक्षा किया। इसके उपरांत नवादा सदर प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 365 एवं 243 का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत अधिक से अधिक मतदाताओं का नाम विशेष कर महिला एवं 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नागरिकों का नाम जुड़वाने के लिए विशेष बल दिया एवं सभी पदाधिकारियों को निर्देश भी दिए।
मौके पर एडीएम चंद्रशेखर आजाद, रजौली एसडीओ आदित्य कुमार पियूष, एसडीपीओ गुलशन कुमार, बीडीओ संजीव कुमार झा, बीपीआरओ राजन कुमार, सीओ गुफरान मजहरी के साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।
संपादक प्रफुल्ल कुमार सुमन की कलम से
About The Author
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space