750 लीटर अवैध चुलाई शराब के साथ 5 बाइक जप्त, धंधेबाज फरार
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
750 लीटर अवैध चुलाई शराब के साथ 5 बाइक जप्त, धंधेबाज फरार
उत्पाद विभाग की टीम ने रजौली के हरदिया डैम के पास से बाइक पर लेकर जा रहे अवैध चुलाई शराब को किया था जप्त
रजौली।
उत्पाद विभाग की टीम ने हरदिया डैम के पास से पांच बाइक पर लदे 750 लीटर अवैध चुलाई शराब को जप्त कर लिया। उत्पाद टीम ने शराब धंधेबाजों की पांच बाइक भी जप्त कर लिया। शराब धंधेबाजों ने दूर से ही उत्पाद विभाग की टीम को आते देखा। टीम को देखते ही सभी शराब धंधेबाज शराब समेत बाइक को जमीन पर पटक कर भागने में सफल रहे। जप्त की गई पांचों बाइक को चितरकोली चेक पोस्ट पर लगा दिया गया है।
चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग के प्रभारी अवर निरीक्षक संगम कुमार विद्यार्थी ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा के निर्देश पर बिहार में पूर्ण शराबबंदी पर रोक लगाने को लेकर उत्पाद एसआई बब्लू कुमार ने सोमवार को दिवा गश्ती के दौरान देखा कि हरदिया डैम के पास से पांच बाइक पर लदे अवैध चुलाई शराब को लेकर शराब के धंधेबाज गंतव्य स्थान की ओर ले जा रहे थे। लेकिन दूर से ही उत्पाद विभाग की टीम की नजर शराब धंधेबाजों पर पड़ गई। टीम को देखते ही बाइक पर लदे अवैध चुलाई शराब और बाइक को छोड़कर सभी धंधेबाज भागने में सफल रहे। जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने पांच बाइक पर काले रंग की गैलन में भरे 750 लीटर अवैध चुलाई शराब को जप्त कर लिया। शराब जप्त करने के बाद टीम ने धंधेबाजों की पांच बाइक को भी जप्त कर लिया।
मौके पर गृह रक्षक जितेंद्र वर्मा, दिवाकर कुमार आदि उपस्थित थे।
संपादक प्रफुल्ल कुमार सुमन की कलम से
About The Author
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space