दरभंगा: मां श्यामा माय मंदिर में साप्ताहिक भजन-संध्या सह भंडारा-प्रसाद का हुआ आयोजन
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मां श्यामा माय मंदिर में साप्ताहिक भजन-संध्या सह भंडारा-प्रसाद का हुआ आयोजन
साप्ताहिक भजन-संध्या सह भंडारा-प्रसाद का आयोजन श्यामा भक्तों के लिए हर्ष की बात- डॉ संतोष पासवान
बढ़ते ठंड में भी लगातार साप्ताहिक संध्या भजन एवं भंडारा में अधिकाधिक भक्तों का शामिल होना सुखद- डॉ चौरसिया
दरभंगा।
भजन संध्या कार्यक्रम में बगही धाम से पहुँचे स्वामी राम बालक दासजी महाराज का न्यास समिति की ओर से अभिनंदन किया गया। मिथिलांचल की हृदयस्थली एवं ज्ञान-विज्ञान की धरती दरभंगा नगर स्थित मां श्यामा माय मंदिर परिसर में साप्ताहिक भजन-संध्या सह भंडारा-प्रसाद का आयोजन मां श्यामा मंदिर न्यास समिति के सौजन्य से किया गया। भजन संध्या का शुभारंभ मां श्यामा माय मंदिर न्यास समिति के न्यासी सदस्य डॉ संतोष कुमार पासवान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर पंडित महेश कांत झा, प्रो विनोदानंद झा, मेजर डॉ पुलिन वर्मा, आदित्य नाथ झा, डॉ आर एन चौरसिया, प्रो संतोष कुमार चौधरी, उज्ज्वल कुमार, रामबाबू साह, रामनाथ झा, पंकज कुमार आदि सहित 200 से अधिक व्यक्ति उपस्थित हुए।
इस अवसर पर न्यासी डॉ संतोष पासवान ने प्रत्येक रविवार को श्यामा मंदिर परिसर में साप्ताहिक भजन-संध्या एवं भंडारा-प्रसाद के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नियमित रूप से साप्ताहिक भजन संध्या सह भंडारा प्रसाद का आयोजन सभी श्यामा भक्तों के लिए हर्ष की बात है। साथ ही उन्होंने साप्ताहिक भंडारा में अधिक से अधिक दरिद्र नारायण के पधारने की अपील की।
डॉ आर एन चौरसिया ने कहा कि ठंड के इस मौसम में भी साप्ताहिक संध्या भजन एवं भंडारा-महाप्रसाद में भक्तों का शामिल होना प्रसन्नता की बात है। इस अवसर पर न्यास पर्षद के सदस्य बगही महंथ स्वामी सुखदेव दासजी महाराज के प्रतिनिधि स्वामी राम बालक दासजी महाराज का न्यास समिति की ओर से न्यासी डॉ संतोष कुमार पासवान के द्वारा मां की चुनरी एवं गीता ग्रन्थ देकर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में अनुपमा मिश्रा, विनीता सर्राफ, अभिलाषा झा, मयंक झा, चंद्रमणी झा, शिव कुमार गुप्ता आदि कलाकारों द्वारा की गई भजनों प्रस्तुति से श्रोता भक्ति रस में सराबोर हुए। साप्ताहिक भजन संध्या की समाप्ति मां श्यामा नामधुन एवं आरती के सामूहिक गायन से किया गया। तत्पश्चात श्रद्धालु गण मंदिर प्रांगण में जमीन पर बैठकर सामूहिक रूप से भंडारा- प्रसाद ग्रहण किया।
संपादक प्रफुल्ल कुमार सुमन की कलम से
About The Author
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space