अहिबरन जयंती को लेकर रजौली में बच्चों ने किया रिहर्सल प्रोग्राम
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अहिबरन जयंती को लेकर रजौली में बच्चों ने किया रिहर्सल प्रोग्राम
रिहर्सल प्रोग्राम में एकल गीत, युगल गीत व राष्ट्रीय गीतों पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक की प्रस्तुति
रजौली।
26 दिसंबर को रजौली में बरनवाल समाज के द्वारा मनाए जा रहे अहिवरन जयंती कार्यक्रम को लेकर सोमवार की रात रजौली बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी में बरनवाल समाज के छोटे-छोटे बच्चों ने रिहर्सल प्रोग्राम किया।
रिहर्सल प्रोग्राम में बच्चों ने एकल गीत, युगल गीत व राष्ट्रीय गीतों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। बरनवाल नवयुवक सेवा समिति के अध्यक्ष धनंजय कुमार उर्फ धन्नू की अध्यक्षता में आयोजित इस रिहर्सल प्रोग्राम में 5 गणमान्य लोगों की समिति ने रिहर्सल प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों का जायजा लिया।
अध्यक्ष धनंजय कुमार उर्फ धन्नू ने बताया कि रिहर्सल प्रोग्राम में कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों में से बेहतर कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों का चयन किया जाएगा और चयनित प्रतिभागी 26 दिसंबर को रजौली में मनाई जा रही अहिबरन जयंती कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
मौके पर बरनवाल समाज के संरक्षक दिलीप कुमार, सचिव बिनोद आर्य, उमाशंकर प्रसाद उर्फ लड्डू, श्रवण कुमार उर्फ टिंचू, बीरेंद्र लाल, अजित लाल समेत बच्चों के माता-पिता व दर्जनों लोग उपस्थित थे।
संपादक प्रफुल्ल कुमार सुमन की कलम से
About The Author
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space