सुहागिन महिलाओं ने धूमधाम से की हरितालिका तीज

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सुहागिन महिलाओं ने धूमधाम से की हरितालिका तीज
बाजारों में खूब रही चहल-पहल, पूजन सामग्री एवं फल की खूब हुई खरीददारी
रजौली।
पति की लंबी आयु, घर में सुख, शांति, समृद्धि एवं सौभाग्य की कामना को लेकर मंगलवार को सुहागिन महिलाओं ने धूमधाम से हरितालिका तीज व्रत की। तीज को लेकर महिलाओं में काफी खुशी देखी गई। तीज को लेकर बाजारों में काफी चहल-पहल देखने को मिला। प्रखंड क्षेत्र की महिलाएं तीज करने को लेकर बाजारों से दिनभर पूजन सामग्री, श्रृंगार समेत अन्य सामानों की खूब खरीददारी की। रजौली मुख्यालय के बजरंगबली हाट चौक, बायपास रोड, पुरानी बस स्टैंड, नीचे बाजार समेत कई जगहों पर पूजन सामग्री, श्रृंगार एवं इनरसा के दर्जनों स्थाई व अस्थाई दुकानें लगी हुई थी। जिस पर महिलाएं पूजन सामग्री, फल श्रृंगार, साड़ी की खूब खरीददारी की।
सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु होने की कामना, घर में सुख, शांति, समृद्धि एवं सौभाग्य को लेकर पूरे दिन निर्जला उपवास पर रह कर शाम में शुभ मुहूर्त देखकर मिट्टी के बने भगवान शिव, माता पार्वती व पुत्र गणेश की पूजा-अर्चना की और अपने पति की दीर्घायु होने की कामना की। भगवान शिव, माता पार्वती एवं पुत्र गणेश की मूर्ति पर बेलपत्र, धतूरा, अक्षत, फूल फल, इनरसा चढ़ाया गया। पूजा-अर्चना के दौरान कई महिलाओं के द्वारा भक्ति गीत गाई गई। बुधवार की अहले सुबह सुहागिन महिलाओं ने भगवान शिव, माता पार्वती एवं पुत्र गणेश की पूजा-अर्चना करने के बाद अपने क्षेत्र के नदी और तालाबों में गौरी गणेश की मूर्ति को विसर्जन किया एवं प्रसाद ग्रहण की।
पौराणिक कथाओं के अनुसार माता पार्वती ने इसी व्रत को रखकर भगवान शिव को अपने पति के रूप में प्राप्त किया था। इसी कारण यह व्रत सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करने वाली महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है।
संपादक प्रफुल्ल कुमार सुमन की कलम से
About The Author

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
