अपार आईडी एवं आधार कार्ड बनवाने में तेजी लाने को लेकर डीईओ ने दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अपार आईडी एवं आधार कार्ड बनवाने में तेजी लाने को लेकर प्रधानाध्यापक को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
डीईओ ने रजौली इंटर विद्यालय स्थित बाबूलाल परीक्षा भवन में प्रधानाध्यापकों के साथ की समीक्षा बैठक
रजौली।
अपार आईडी एवं आधार कार्ड बनवाने में तेजी लाने को लेकर डीईओ दिनेश कुमार चौधरी ने रजौली इंटर विद्यालय के बाबूलाल परीक्षा भवन में गुरुवार को रजौली प्रखंड के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ समीक्षा बैठक की।
समीक्षा बैठक के दौरान डीईओ ने प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से छात्र-छात्राओं के लिए बनाई जा रही अपार आईडी एवं आधार कार्ड के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के अपार आईडी एवं आधार कार्ड बनवाने में तेजी लाने को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में बीईओ की उपस्थिति में डीईओ ने बैठक में आए सभी प्रधानाध्यापकों से शिक्षण क्षेत्र में बेहतर कार्य करने की बातें कही।उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में गरीबों के बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं,इसलिए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अथक प्रयास करने की जरूरत होती है। उन्होंने जंगली एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को विशेष दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सवैयाटांड़ पंचायत के बाराटांड़, झलकडीहा एवं बसरौन विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को कड़ी फटकार लगाई। उन्हें नियमित रूप से मध्याह्न भोजन व शिक्षण कार्य मे जुटे रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नवादा जिले में गरीब बच्चों की संख्या अधिक है। प्राथमिक,मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों के नामांकित 22715 बच्चों में से गुरुवार तक 6631 बच्चों का अपार आईडी कार्ड बनाया जा चुका है। प्राप्त डाटा के आधार पर रजौली प्रखंड का जिले में दूसरा स्थान है। वहीं रजौली प्रखंड क्षेत्र के निजी विद्यालयों में नामांकित 4739 बच्चों में से केवल 150 बच्चों का ही अपार कार्ड बना है। शेष बच्चों के अपार आईडी और आधार कार्ड बनवाने को लेकर निजी विद्यालयों के संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
मौके पर प्रधानाध्यापक सत्येन्द्र कुमार पांडेय, संजय कुमार शर्मा, मिथलेश कुमार मिश्रा, सुबोध कुमार सिंह, सुभाष चन्द्र, सुनील कुमार निराला, महफूज आलम, ममता रानी, सविता कुमारी, शोभा कुमारी समेत प्रखंड के लगभग 150 प्रधानाध्यापक व प्रधानाध्यापिका उपस्थित थे।
संपादक प्रफुल्ल कुमार सुमन की कलम से
About The Author
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space